शिक्षा और खेल के क्षेत्र में छात्रों के भविष्य निर्माण में जुटे क्रेस्ट मांउट स्कूल ऑफ लर्निंग ठाना बरोटी के प्रबंधन की ओर से स्कूली छात्रों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम में स्कूल के 40 छात्रों और 5 शिक्षकों धार्मिक सौहार्द नगरी रिवालसर का दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने रिवालसर झील, नैणा माता मंदिर, बौद्ध धर्म के मठ और पदम संभव की मूर्ति के दर्शन किए। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों को इन सभी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। स्कूल के हैडमास्टर अजय पराशर ने बताया कि उनका स्कूल छात्रों के र्स्वांगिण विकास पर बल देता है और समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने बताया कि इस भ्रमण कार्यक्रम से छात्रों में विभिन्न धर्माें से संबधित अहम जानकारी मिली है। इसके साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों और शिक्षकों के बीच में एक अलग रिश्ता कायम होता है जिससे छात्रों के प्रदर्शन में बहुत अधिक सुधार होता है। अजय पराशर ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं बल्कि खेल कूद और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर अव्वल स्थान हासिल करते हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं पारूल ठाकुर, ममता देवी, हर्षा शर्मा, तनुजा कुमारी और सुनिता कुमारी भी मौजूद रही