हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अधीन शुरू किए गए ग्रेजुएट एड-ऑन कोर्स के विद्यार्थियों का एक भ्रमण कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया गया। राजधानी के दो कॉलेजों आरकेएमवी और कोटशेरा के मर्चेंडाइज़र एंड अकाउंट्स और लोन प्रोसेसिंग के छात्रों ने भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से इंडस्ट्री की बारीकियों को जाना। ट्रेनिंग पार्टनर टेक्नोपैक एडवाइजर्स द्वारा चलाए जा रहे इन कोर्स की व्यावहारिक जानकारी देने के लिए विद्यार्थियों को शिमला के अपैरल रिटेल स्टोर और बैंक ले जाया गया। इस दौरान, छात्रों को खुदरा और बैंकिंग क्षेत्र में कामकाज और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने खुदरा स्टोर और बैंक के कर्मचारियों के साथ उत्साहपूर्वक बातचीत की।
कोर्स ट्रेनर ज्योति शर्मा, शीनू तोमर और सुशील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विशेष कोर्स चलाए जा रहे हैं ताकि छात्रों को रोजगार परक शिक्षा दी जाए। इन कार्यक्रमों से छात्रों में क्षमता निर्माण होगा तथा उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
भ्रमण कार्यक्रम में छात्रों ने जानी इंडस्ट्री की बारीकियां
RELATED ARTICLES