गणतंत्र दिवस पर हिमाचल की जेलों में बंद कैदियों को विशेष मुआफी

By- The Report Hour Desk

गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 26 जनवरी को विभिन्न काराागारों में सजा काट रहे 345 कैदियों को विशेष मुआफी देने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार ने अच्छे आचरण एवं व्यवहार पर विशेष मुआफी की घोषणा की है, जिसके तहत विशेष मुआफी 7 दिन से लेकर 45 दिन तक दी गई है। सरकार द्वारा दी गई मुआफी से राज्य के विभिन्न कारागारों के 345 बन्दी लाभान्वित होंगे, जिनमें से 2 बन्दी सजा पूरी होने पर 26 जनवरी, 2022 को तत्काल रिहा हो जाएंगे। गौर रहे कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अच्छे आचरण वाले जेल बंदियों को रिहा करने की रिवायत चली आ रही है। जिसका निर्वहन हिमाचल प्रदेश के साथ देश के सभी राज्य लंबे समय से करते चले आ रहे हैं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें