धर्मपूर मित्र मंडली के अध्यक्ष बने शेषपाल सकलानी
देश के प्रसिद्ध ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला में धर्मपूर तहसील (मंडी) के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने और उन्हें अन्य सुविधाएं व उनके कल्याण के लिए धर्मपूर मित्र मंडली का गठन किया गया है। बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में लंबे अरसे काम कर रहे युवाओं ने अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने और यहां बसे धर्मपूर वासियों के कल्याण के लिए मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया और इसमें धर्मपूर मित्र मंडली का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। धर्मपूर क्षेत्र के युवाओं के लिए काम करने वाले शेषपाल सकलानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के 20 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान धर्मपूर मित्र मंडली को सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत करने और इसके काम काज सबंधी कार्ययोजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शेषपाल सकलानी ने बताया कि वे लंबे समय से बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ उनकी समस्यांओं का सुलझाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धर्मपूर क्षेत्र के हजारों लोग यहां काम करते हैं और उन्हें यहां किसी प्रकार की असुविधा होने पर उनके लिए काम करने वाली कोई संस्था नहीं है। इसलिए हमने अपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को यहां आसानी से रोजगार मिल सके और यहां जो लोग रहे रहे हैं उनकी समस्यांओं के दौरान उनकी मदद के लिए इस संस्था का गठन करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में मित्र मंडली की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें शेषपाल सकलानी को संस्थापक, अनिल सकलानी को सचिव, शैलेंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष, और राहूल सकलानी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही धर्मपूर मित्र मंडली को पंजीकृत किया जाएगा और उन्होंने धर्मपूर क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वे संस्था की सदस्यता हासिल कर सकते हैं और यदि किसी धर्मपूरवासी को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो भी वे उनके साथ संपर्क कर सकते हैं। बैठक में इंद्रपाल सिंह, अनिल सकलानी, शैलेंद्र ठाकुर, विनोद कुमार, शक्ति सिंह, सुनिल सकलानी, विनोद कुमार, अनिल कुमार, विनित कुमार, संजय कुमार, बलदेव, रविंद्र सकलानी और धर्मपूर क्षेत्र के अन्य युवा मौजूद रहे।