होमपर्यावरणजलवायु परिवर्तनमौसम विभाग का दावाः इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून

मौसम विभाग का दावाः इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून

इस साल देश में सामान्य बारिश होगी। भारत मौसम विभाग की ओर से जून से सिंतबर माह तक मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।

मौसम विभाग ने कहा कि ऑपरेशनल स्टैटिस्टिकल एनसेम्बल फोरकास्टिंग सिस्टम (एसईएफएस) पर आधारित पूर्वानुमान से पता चलता है कि मॉनसूनी बारिश लंबी अवधि के औसत (एलपीए) का 99 फीसदी होने की संभावना है। जबकि 1971 से 2020 की अवधि के दौरान पूरे देश में मौसमी वर्षा का एलपीए 87 सेमी रहा। मौसम विभाग ने कहा कि लगाए गए पूर्वानुमान में बारिश 5 फीसदी अधिक या कम हो सकती है।

आईएमडी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मल्टी मॉडल एन्सेम्बल (एमएमई) का पूर्वानुमान यह भी बताता है कि 2022 के मॉनसून सीजन जून से सितंबर के दौरान पूरे देश में मॉनसूनी वर्षा का औसत सामान्य एलपीए का 96 से 104 फीसदी रहने का अनुमान है। 

मॉनसूनी वर्षा के पूर्वानुमानों का स्थानीय वितरण से पता चलता है कि प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भागों और इससे सटे मध्य भारत के कई क्षेत्रों, हिमालय की तलहटी और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश के सामान्य से अधिक होने का अनुमान है।

पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ इलाकों और दक्षिण प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। 

newsthereporthttps://thereporthour.com
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सबसे लोकप्रिय