होमराजनीतिअंतरराष्ट्रीयकिक बॉक्सिंग में देश विदेश में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे...

किक बॉक्सिंग में देश विदेश में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे लोकेश भनोट

पिछले सप्ताह हुई किक बॉक्सिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ओवरऑल विजेता रहे लोकेश भनोट
किक बॉक्सिंग खेल में दुनिया के शिर्ष तीन खिलाडियों में शामिल होकर सोलन जिला के लोकेश भनोट ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। माइनस 91 भारवर्ग में कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल अपने नाम करने वाले लोकेश भनोट ने हाल ही में 7 से 11 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दुनिया भर के 22 देशों के खिलाडियों को पछाड़कर प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव किया है। इससे पहले भी लोकेश कई अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्तमान में ओलंपिंग की तैयारियों में जुट गए हैं।

28 वर्षिय लोकेश भनोट ने बताया कि जब वे सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तभी से उनका शौक किक बॉक्सिंग की ओर बढ़ा। उन्होंने बताया कि मेरे कोच इकबाल मलिक ने मुझे इस खेल की बारिकियों से अवगत करवाया और मैं इस खेल के प्रति समर्पित होता गया। लोकेश भनोट ने स्कूल के बाद नौणी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान भी किक बॉक्सिंग को जारी रखा और इस दौरान उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में भी अनेकों मेडल अपने नाम किया है। नौणी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्हें लगातार तीन बार वाइस चांसलर द्वारा आउट स्टैंडिंग स्पोर्टस पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

लोकेश भनोट का कहना है कि हाल ही में ओलंपिंग गेम्स में किक बॉक्सिंग को भी खेल के रूप में शामिल किया गया है। इसलिए वे अब वे इसकी तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि 2026 में होेने वाले ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक लाकर अपने प्रदेश का नाम दुनिया में चमकाना चाहते हैं।

लोकेश भनोट की सफलता पर उनके कोच इकबाल मलिक, भूषन धवन, संजय यादव और उनके परिवारवालों ने हार्दिक बधाई दी है

newsthereporthttps://thereporthour.com
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सबसे लोकप्रिय