हाटी समुदाय के लोग पिछले 55 वर्षों से जनजातीय क्षेत्र की मांग कर रहे थे टौंस नदी के पार के क्षेत्र जौनसार बावर को 1967 में जनजातीय का दर्जा मिल चुका है, आज केंदीय मंत्रीमंडल ने लगाई मुहर
पिछले 55 वर्षाें के लंबे संघर्ष के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की ओर से सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र अधिसूचित करने के फैसले को लेकर मुहर लग गई। गौर रहे कि हिमाचल और उतराखंड को दो हिस्सों में बांटने वाली टौंस नदी के आर-पार भाषायी और सांस्कृतिक कई समानताएं हैं। लेकिन विकास की दृष्टी में हिमाचल का गिरीपार का क्षेत्र उतराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र से कई गुणा पिछड़ा हुआ माना जाता है। जौनसार बावर क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, आधारभूत ढांचा, यातायात और लोगों की आर्थिक स्थिति गिरिपार के लोगों के मुकाबले अच्छी है, जबकि एक समय में यह दोनों क्षेत्र सिरमौर रियासत के अधीन आते थे, लेकिन एक क्षेत्र 55 वर्ष पहले अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित होने के बाद विकास की राह पर चल पड़ा और दूसरा पिछड़ गया।
इसी आर्थिक और विकास के पिछड़ेपन से छुटकारा पाने के लिए गिरीपार क्षेत्र के साढ़े तीन लाख हाटी समुदाय के लोग अपने आप को जनजातीय घोषित करवाने के लिए पिछले 55 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। हाटी समुदाय के लोगों का रहन-सहन, खान-पान, पहनावा, रीति रिवाज और संस्कृति जौनसार बावर क्षेत्र के जौनसारी समुदाय से मिलती है। इसलिए ये लोग भी अपने आप को जनजाति घोषित करवाने के लिए पांच दशकों से शांतिपूर्वक ढंग से मांग उठाते आ रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई है।
केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमी चंद कमल ने बताया कि हाटी समुदाय में गिरीपार क्षेत्र की 164 पंचायतों की 14 जातियां आती हैं। अब हमें जनजाति का दर्जा मिल गया है और इससे क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति मिलेगी, साथ ही हमारे समुदाय के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई के मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा ने कहा कि हाटी समुदाय बहुत सहनशील समुदाय है और लंबे समय से शांतिपूर्वक अपनी मांग को रख रहे थे जिसका हमें आज बहुत अच्छा परिणाम मिला है। उन्होंने कहा कि हमने शांतिपूर्वक तरिके से अपनी मांग को रखा और यदि अब भी हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हाटी समुदाय ने फैसला लिया था कि हक नहीं तो वोट नहीं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक 10 जातियों, भोट, गद्दी, गुजर, लाहौला, स्वांगला, बेडा, किन्नौरा, लांबा को जनजाति का दर्जा दिया गया है और अब इसमें एक और हाटी जाती को भी शामिल किया जाएगा।
वहीं यदि बड़े स्तर पर क्षेत्र को जनजातीय घोषित किए जाने की बात की जाए तिब्बत बोर्ड और लेह के साथ सटे जिला लाहौल-स्पीति, तिब्बत बोर्डर के साथ सटा पूरा किन्नौर जिला और जम्मू और कश्मीर के साथ सटे चंबा जिले के भरमौर पांगी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित किया गया है।
2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में जनजातीय लोगों की कुल जनसंख्या 3,92,126 है जो प्रदेश की कुल जनसंख्या का 5.7 फीसदी है। जनजातीय क्षेत्र की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्र 55673 वर्ग किलोमीटर में से 23655 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र आता है जो कुल क्षेत्रफल का 42.49 फीसदी है।
हाटी समुदाय की केंद्रीय हाटी समिति का कहना है कि अप्रैल माह में मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक दल केंद्रीय गृह मंत्री से मिला था। जिसमें गृहमंत्री ने कहा था कि रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की ओर से हाटी समुदाय को जनजाति के तौर पर पंजीकृत कर लिया गया है और अब जल्द ही केंद्र सरकार इस क्षेत्र के अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन दिया था।
क्या है पूरा मामला
गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों की ओर से जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्य बनने से पहले ही 1967 से ही उठ रही थी लेकिन 1983 में इसके लिए केंद्रीय हाटी समिति को पंजीकृत किया गया और इसके बाद इसकी मांग पुरजोर तरीके से उठने लगी।
इसके बाद कई सरकारें आई और सभी सरकारों की ओर से हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने का समर्थन मिलता रहा। वर्ष 2009 में भाजपा की ओर से हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के मामले को अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया गया था।
इसके बाद वर्ष 2014 में वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सिरमौर जिला के दौरे के दौरान हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिलाने की घोषणा की थी। वहीं पिछले चार वर्षों में इस मामले में तेजी देखी गई और केंद्रीय हाटी समिति, स्थानीय सांसद और मुख्यमंत्री की अगुआई में कई दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री से मिले और इस मामले में तेजी लाने की मांग समय-समय पर उठाते रहे।
इसी का नतीजा है कि अब गिरीपार के क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का फैसला मंत्रीमंडल में लिया गया।