कोविड-19 की तीसरी लहर में हिमाचल प्रदेश के 186 लोगों की जानें चली गई। पिछले 45 दिनों के आंकडों को देखा जाए तो कोविड की तीसरी लहर में हिमाचल प्रदेश में 49456 पॉजीटिव मामले देखने को मिले। इस दौरान प्रदेश मे हुई 186 मौतों में से सबसे अधिक कांगड़ा जिले में 51 मौतें दर्ज की गई हैं। गौर रहे कि कोरोना काल के दौरान हिमाचल प्रदेश में अभी तक 4043 लोगों की जानें जा चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद अभी तक 43,72,202 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं और इनमें से 2,78,651 लोगों की पॉजीटिव आ चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में केवल 4,421 एक्टीव मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर के दौरान प्रदेश में हुई कुल मौतों में से 67 लोग ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की जनता से वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया है। ताकि इस वैश्विक महामारी से अपने आप को सुरक्षित रखा जा सके।
कोविड-19 की तीसरी लहर में 186 लोगों की जान गई
RELATED ARTICLES