हमारे बारे में
पत्रकारिता की सही मायने में यही ज़िम्मेदारी है कि वह समाज में हो रहे बदलावों और उथल-पुथल पर बारीक नज़र रखे। घटनाओं की रिपोर्टिंग करने के साथ-साथ उसकी तह तक पहुंचे, तहकीक़ात करे। जनता के मुद्दों और समावेशी लोकतंत्र के जरूरी विषयों को टटोले, नागरिक अधिकार, मानवाधिकार और मौलिक अधिकार के मामलों पर चौकस रहे। सरकार की नाकामियों को शिद्दत के साथ उजागर करे, सवाल करे, स्वास्थ्य, खेती-किसानी, राजनीति से लेकर पर्यावरण और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में घट रही अहम घटनाओं को निष्पक्ष रूप से सार्वजनिक करे।
The Report Hour एक ऐसा ही प्रयास है जो सामाजिक, राजनैतिक घटनाक्रम पर पैनी नज़र, मुद्दों की गहरी समझ के साथ तहकीकातपूर्ण विविध आलेख और नवीनतम जानकारियां अपने पाठकों को उपलब्ध करवाएगा। thereporthour.com युवा जोश और अनुभव का अनूठा संगम है जो खबरों को नए ढंग से परिभाषित करने का प्रयास करेगा, तो पढ़ते रहिए thereporthour.com