मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद सोमवार तक कांगड़ा जिला से आज दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
8-विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से डॉ. अशोक कुमार सोमल, पुत्र पूर्ण सिंह, आयु 64 वर्ष, गांव जुनाट, डाकघर वरूना, तहसील फतेहपुर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं 9-ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से अरूण कुमार पुत्र तलोक चन्द, आयु 42 वर्ष, गांव व डाकघर फरियां, तहसील ज्वाली ने हिमाचल जन क्रान्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।